विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना टीम द्वारा आज मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में पुण्य काल मे सुजानदेसर स्थित श्री हरि पिंजरा प्रोल गोशाला(हरि जीव सेवा आश्रम)गोचर भूमि एवं चेनेश्वर गोशाला,बजरंग धोरा(हनुमानजी) के समीप गायों को 21 किंवटल हरा चारा और एक किंवटल गुड़ खिलाया गया ।
साथ ही दो जरूरत मंद आर्थिक रूप से अति कमजोर परिवारों को एक महीने की राशन सामग्री वितरित की गई । योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि 4 रोज पहले योजना के पदाधिकारीयो ने बीकानेर के आस पास सर्वे कर यह पता किया गया कि हरा चारा ओर गुड़ उस स्थान पर दिया जाएगा जहाँ जरूरत हो रिपोर्ट के आधार पर ऊक्त स्थान तय किये गये ।
कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र चांडक ने सभी पदाधिकारियों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया । आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा,संगठन महामंत्री योगेश बिस्सा उपाध्यक्ष राजुदेवी व्यास महामंत्री सीमा पारीक, योजना की सचिव व विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ बीकानेर की श्रीमती वीणा पारीक,CA मनीष मोदी,लेखाधिकारी मोहन खत्री,Er वीरेंद्र राजपुरोहित,वीरेंद्र सिंह चौहान, पवन राठी,श्रीमती उमा सोलंकी,हेमन्त सोनी,के सी ओझा,छोटूलाल चुरा,Er आशीष मिश्रा,रामकुमार ओझा,रामलाल पवार,राजू देवड़ा का विशेष सहयोग रहा ।
योजना के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चांडक ने बताया कि यह कार्यक्रम योजना के पदाधिकारियों और जनसहयोग से ही सम्पन्न किया गया ।