सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु अध्ययनशील होना आवश्यक है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली ने शनिवार को अलवर में राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय के शपथ ग्रहण समारोह एवं छात्र संघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रसंघ का गठन राजनीति में पहली सीढी है। उन्होंने कहा कि छात्र संघ पदाधिकारियों को अपने सीमित एक वर्ष में छात्र हितों के लिए निर्णयों को इस प्रकार अमलीजामा पहनाना चाहिए कि यह नजीर बनें। इसलिए संघ के पदाधिकारी आपसी सांमजस्य के साथ पूर्ण निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन करें।
कार्यकारिणी को शपथ दिलाई
उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष श्री कजई हुसैन व उनकी कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामना दी तथा छात्रसंंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।