विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र नाथ धवन का शुक्रवार को लंबी बीमारी पश्चात बीकानेर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया । उल्लेखनीय है की धवन 1961 बैच के अधिकारी थे, इन्होंने बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू, उदयपुर, पाली जैसलमेर, अजमेर तथा रेल विभाग में पुलिस अधीक्षक रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की, धवन वर्ष 1993 में बीकानेर संभाग में उप महानिरीक्षक पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। उल्लेखनीय है की धवन को वर्ष 1992 में पुलिस सेवा के सर्वोच्च पदक राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है।
धवन शुक्रवार को पंच तत्व में विलीन हुआ, इस दौरान परिवार और दोस्तों पुलिस विभाग के कार्मिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
धवन अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं, धवन के एक पुत्र संजय धवन लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी है, दूसरे पुत्र शरद बिजनस मैन है, धवन की एक पुत्री डॉक्टर सोनाली धवन वर्तमान में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अधीक्षक पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, धवन के दामाद डॉक्टर गुंजन सोनी अभी एसपी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य एवं नियंत्रक पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । धवन की पुत्र वधु डॉक्टर दीपाली धवन स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में डीन पीजीएस के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इन्होंने दी पूर्व आईपीएस धवन को श्रद्धांजलि
पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुष्प चक्र अर्पित कर पूर्व आईपीएस महेंद्र नाथ धवन को श्रद्धांजलि दी इनके अतिरिक्त धवन को पूर्व डीजीपी श्री एस एन जयरथ, श्रीमंगल साइन मोदक, श्री एसपी सिंह, भारत सरकार में सचिव रहे श्री सुनील अरोड़ा, श्री आईसी श्रीवास्तव, श्री आर एस चौहान श्री अशोक संपत राम, श्री कल्याणमल, श्री एस एन शेखर, नरेश चुग, एडवोकेट आर के दास गुप्ता, आदि ने धवन को श्रद्धांजलि दी
चिकित्सा विभाग से डॉक्टर बीके गुप्ता, पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी, डॉक्टर मुकेश आर्य, डॉक्टर माणक गुजरानी, डॉक्टर राजेंद्र सौगत, अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर नवरंग लाल महावार, डॉक्टर सुरेंद वर्मा, डॉक्टर भूपेंद शर्मा, डॉक्टर संजीव बुरी, डॉक्टर युनुस, डॉक्टर गरिमा, डॉक्टर अनीता पारीक, ने पूर्व आईपीएस धवन को श्रद्धांजलि अर्पित की