शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ : वक्ताओं ने श्रीमती गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित नारी निकेतन जोधपुर में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण से की।
इस अवसर पर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने अपने उद्बोधन में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी का स्मरण करते हुए उनके समग्र जीवन को प्रेरणादायक बताया।
उन्होंने नारी निकेतन की विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यहां रह रही आवासनियों के पुनर्वास एवं सुरक्षा के लिये बेहतर प्रबंधों एवं उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
नारी निकेतन समिति अध्यक्ष श्रीमती भारती शर्मा ने उपस्थिति सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सामाजिक विकास एवं बहुआयामी उत्थान में महिला शक्ति की अहम् भूमिका का जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में इस दिशा में व्यापक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सरोकारों भरा जो दायित्व सौंपा गया है, उसमें आशातीत सफलता के साथ खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी।
कार्यक्रम में श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल एवं श्री सलीम खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने समाज की मुख्य धारा से अलग इन निराश्रित महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। उनका सदैव यही प्रयास रहता है की सरकार हर वर्ग और हर क्षेत्र में आमजन के कल्याणार्थ कार्य करे।
आरंभ में नारी निकेतन जोधपुर की अधीक्षक श्रीमती रेखा शेखावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नारी निकेतन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर नारी निकेतन जोधपुर में आवासरत आवासियों के उत्साहवर्धन के लिए आवासनियों के हाथों से केक कटवाया गया व विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर आवासनियों को मिठाई व शॉल वितरण किया गया।