चालू हुए विभिन्न सर्किल्स के फव्वारे, बने आमजन के आकर्षण के केंद्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहरी क्षेत्र के विभिन्न सर्किल्स के फव्वारे आमजन के आकर्षण का केंद्र बने हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन फव्वारों को चालू कर दिया गया है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन और जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक पंचशती सर्किल, पूगल फांटा स्थित सर्किल, अंबेडकर सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल सहित विभिन्न सर्किल्स के सौंदर्यकरण के बाद इनके फव्वारे चालू कर दिए गए हैं। यह सर्किल्स यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन सर्किल्स को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर यहां स्वच्छता अभियान चलाए जाकर इन सर्किल्स को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।