एम एस गर्ल्स कॉलेज के चार कैडेट का आर डी सी में चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 3 राज गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स कृतिका पारीक और संजना बिश्नोई का दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस शिविर मे कर्तव्य पथ पर परेड तथा गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयन हुआ है। इसी महा विद्यालय की कैडेट तमन्ना चौधरी और मीनू शेखावत का 1 राज आर एण्ड वी से घुड़सवारी में दिल्ली के लिए आर डी सी में चयन हुआ है।

राजस्थान के चार एन सी सी समूह जयपुर , जोधपुर, उदयपुर , कोटा के 65000 कैडेट्स में से दिल्ली आर . डी. सी . के लिए 116 कैडेट्स का चयन किया गया है जिनमें गर्ल्स कैडेट्स की संख्या 39 है । इन 39 में चार गर्ल्स कैडेट एम.एस. कॉलेज के चुने जाने पर प्राचार्या डॉ. विजय श्री गुप्ता , ए एन ओ डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा , केयर टेकर ऋचा मेहता और समस्त स्टॉफ ने खुशी जाहिर की है। ये दल 31 दिस. को रवाना होकर दिल्ली पहुँचेगा और गणतंत्र दिवस शिविर में 31 जनवरी2023 तक शिरकत करेगा।

मीनू और तमन्ना घुड़सवारी का प्रदर्शन करेंगी वहीं कृतिका गार्ड ऑफ ऑनर, प्रधान मंत्री रैली में शिरकत करेंगी और संजना बिश्नोई कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होगी। दिल्ली में एनसीसी के इस समूह को देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, डीजी एनसीसी तथा विविध सैन्य पदाधिकारियों से मुलाकात का सीधा अवसर प्राप्त होगा। इन्हीं कैडेट्स में से श्रेष्ठ प्रदर्शन वालों को सरकारी खर्च पर विदेशों में आयोजित युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के लिए किया जाएगा।