विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से उनके कल्याण और पुनर्वास के लिए कार्य किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में, भीलवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद श्री सुभाष चन्द्र बहेड़िया, भीलवाड़ा विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, एलिम्को एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की विशिष्ट उपस्थिति में किया गया।
सामाजिक न्याय एवं और अधिकारिता मंत्रालय भारत-सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की सहभागिता से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविर में 301 हितग्रहियों को भारत सरकार की एडिप एवं आर.वी.वाई. योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों को 25.76 लाख की लागत से 67 ट्राईसाईकिल, 85 व्हीलचेयर, 92 बैशाखी, 02 सी.पी.चेयर, 05 एम.एस.आई.डी.किट, 09 रोलेटर, 143 छड़ी, 04 वॉकर, 74 चश्में, 47 कृत्रिम दांत, 184 श्रवण यंत्र, और 18 कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाये गये।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भोजन तथा पेयजल की व्यवस्था की गई। इस कार्य में जिला प्रशासन एवं लॉयंस क्लब, भीलवाड़ा द्वारा वांछित सहयोग प्रदान किया। सभी लाभार्थियों के सहायक उपकरण प्राप्त कर चेहरे खिल उठें। एलिम्को टीम द्वारा भविष्य में ओर अधिक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने को आश्वस्त किया।