नागौर स्थापना दिवस के अवसर पर मिलेगा किले में नि:शुल्क प्रवेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया (आखातीज) व नागौर स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 21अप्रैल से 22 अप्रैल तक दो दिन के लिए शहर के ऐतिहासिक किले अहिछत्रगढ़ में आम जनता के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा ताकि नागौर स्थापना दिवस पर नागौर शहर के मध्य में स्थित अहिछत्रगढ़ किला जो ऐतिहासिक धरोहर हैं का ऐतिहासिक ज्ञान एवं संस्कृति की जानकारी आमजन को प्राप्त हो सकें।
अहिछत्रगढ़ किला नागौर के प्रबन्धक ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) व नागौर स्थापना दिवस के पावन पर्व पर सभी आने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि किला में प्रवेश करने से पहले अपने साथ कोई भी फोटो पहचान-पत्र जरूर लाये ताकि किला प्रवेश में किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन किला भ्रमण का समय सुबह 9 बजे सायं 5 बजे तक रहेगा है ।मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट अहिछत्रगढ़ किला, नागौर ने किला भ्रमण को आने वाले पर्यटकों व हर बुधवार को दर्शनार्थीयों के लिए फोटो पहचान-पत्र अनिवार्य किया गया है।