नि:शुल्क महिला चिकित्सा परामर्श शिविर कल, जयपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. किशनाराम कुकणा देंगे अपनी सेवाएं

विनय एक्सप्रेस स्वास्थ्य समाचार, नागौर। शहर के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालय महादेव हॉस्पिटल मे कल शुक्रवार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विशाल नि:शुल्क महिला चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महादेव अस्पताल के निदेशक डॉ. हापुराम चौधरी न बताया की इस शिविर मे एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर के पूर्व चिकित्सक तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. किशनाराम कुकणा अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. चौधरी ने कहा की प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं के परामर्श, सामान्य प्रसव, सिजेरियन डिलेवरी, ट्विंस डिलेवरी, बच्चे दानी का ऑपरेशन, नसबंदी करवाना एवं खुलवाना, तथा नि:संतानता आदि रोग से ग्रसित महिलाएं अपना पूर्व पंजीकरण करवा सकती है।
शिविर संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए 9024543268 व 6377326063 नम्बर पर कॉल करके सीधे सम्पर्क किया जा सकता है।