विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझनू। जिले में 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले ‘‘ मंहगाई राहत कैम्प‘‘, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविरों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में 70 स्थानों पर स्थाई कैम्प आयोजित होंगे। वहीं नगर पालिकाओं में वार्डवाईज तथा पंचायत समिति स्तर पर ग्राम वाईज शिविर लगेंगे।
यहां लगेंगे स्थाई कैम्प ः
झुंझुनू में नगर परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, पंचायत समिति, राणी सती मंदिर, सीएमएचओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, कलेक्टे्रट, शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, डाईट परिसर में कैम्प आयोजित होंगे। इसी प्रकार मंडावा में पंचायत समिति कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगर पालिका, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, नगर पालिका बिसाऊ में शिविर लगेंगे। अलसीसर में पंचायत समिति कार्यालय, राजीव गांधी सेवा केन्द्र अलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलसीसर, तहसील कार्यालय मलसीसर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मलसीसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलसीसर में शिविर होंगे। वहीं चिड़ावा में सीएचसी चिड़ावा, पंचायत समिति, नगर पालिका, तहसील, पीएचईडी कार्यालय, सहायक अभियंता एवीवीएनएल चिड़ावा में कैम्प आयोजित होंगे। पिलानी नगर पालिका में उप तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, विद्या विहार, बस स्टैंड में शिविर लगेंगे। सूरजगढ़ में तहसील, पंचायत समिति, सीएचसी, नगर पालिका, पुराना बस स्टैंड, मंडी बस स्टैण्ड में, बुहाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र बुहाना, बडबर, भालोठ, पचेरी कलां, तहसील कार्यालय, सीएचसी में, सिंघाना में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र सिंघाना, गाडाखेडा, भैसावता खुर्द, सांवलोद, उप तहसील, सीएचसी में, खेतड़ी में पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय अजीत अस्पताल, रोडवेज बस स्टेण्ड, तहसील, जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में, उदयपुरवाटी में पंचाय समिति, नगर पालिका, तहसील, नगर पालिका गुढागौड़जी, सीएचसी गुढ़ा गौड़जी, तहसील गुढागौड़जी में तथा नवलगढ़ में नगर पालिका, पंचायत समिति, जिला चिकित्सालय, तहसील, नगर पालिका मुकुन्दगढ एवं उप तहसील मुकुन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।
नगर निकायों के 406 वार्डो में लगेंगे दो दिवसीय शिविर ः
झुंझुनू नगर परिषद में 60, चिड़ावा नगर पालिका में 40, सूरजगढ़ में 25, पिलानी में 35, पिलानी विद्या विहार में 25, बिसाऊ में 25, बगड़ में 20, मंडवा में 25, मुकुन्दगढ़ में 25, खेतड़ी में 25, नवलगढ़ में 45, उदयपुरवाटी में 35, गुढ़ागौड़जी नगर पालिका में 21 वार्डो में शिविर आयोजित होंगे। प्रत्येक वार्ड में दो दिवस के लिए शिविर आयोजित होंगे।
ग्रामीण स्तर पर 338 शिविरों का होगा आयोजन ः
झुंझुनूं पंचायत समिति के 24 ग्राम पंचायत स्तर पर यह शिविर आयोजित होेंगे। इसी प्रकार चिड़ावा के 24, खेतड़ी ‘‘ए‘‘ तथा ‘‘बी‘‘ के 22-22, मंडावा के 25, अलसीसर के 32, पिलानी के 24, सूरजगढ़ के 24, उदयपुरवाटी ‘‘ए‘‘ के 28 तथा ‘‘बी‘‘ के 15, सिंघाना के 25, बुहाना के 25, नवलगढ़ ‘‘ए‘‘ के 30 तथा ‘‘बी‘‘ के 18 ग्राम स्तरीय कैम्प आयोजित होंगे।