आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक पाली जिले के रोहट क्षेत्र में आयोजित होगी 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी-पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

जंबूरी के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी लेकर करें कार्य , तैयारियों के दौरान आ रही सभी समस्याओं को किया जाएगा दूर- श्री निरंजन आर्य

आपसी समन्वय रखते हुए जम्बूरी की सभी तैयारियां समय पूरी करना सुनिश्चित करे – संभागीय आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन पाली जिले के रोहट में आयोजन होगा । सात दिवसीय जंबूरी में राज्य सहित देश-विदेशों से लगभग 35 हजार स्काउट गाइड भाग लेंगे ।

जंबूरी की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री सलाहकार व स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त श्री निरंजन आर्य , संभागीय आयुक्त श्री कैलाश चन्द मीना , जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला की मौजूदगी में रोहट के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में बैठक आयोजित हुई ।

स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त श्री निरंजन आर्य ने कहा कि जंबूरी के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारी लेकर कार्य करें एवं तैयारियों के दौरान आ रही सभी आवश्यक समस्याओं को तत्काल दूर किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि जंबूरी को लेकर सभी तैयारियां आयोजन से 1 माह पूर्व करना सुनिश्चित करें । उन्होंने अधिकारियों से प्रगतिरत कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने को कहा ।

संभागीय आयुक्त श्री कैलाश चंद मीना ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए जंबूरी की सभी तैयारियां समय पर पूरी करना सुनिश्चित करें । श्री मीना ने कहा कि आवश्यक तैयारियों की समीक्षा , संवाद एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ।

बैठक में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने सुरक्षा की दृष्टि से की जाने वाली आवश्यक तैयारियों की जानकारी से अवगत करवाया ।

इन आवश्यक तैयारियों पर की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जम्बूरी में सहभागिता करने वाले लगभग 35 हजार संभागियों हेतु जम्बूरी स्थल को आवास एवं अन्य गतिविधियों के लिए पूर्ण सफाई, भूमि का समतलीकरण कर उपयोग योग्य बनाया जाना, जम्बूरी आयोजन में संभागियों के लिए जलापूर्ति (पेयजल, शोचालय – स्नानघर सहित ) की समुचित व्यवस्था, जम्बूरी आयोजन स्थल पर समुचित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, आगंतुको एवं अतिथियों हेतु डामर सडक, ग्रेवल सडक एरिना मुख्य मंच, हेलीपेड एवं अन्य आवश्यक निर्माण कार्य की समुचित व्यवस्था, जम्बूरी आयोजन में संभागियों, अतिथियों हेतु शोचालय – स्नानघर हेतु समुचित सेनिटेशन व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि का उचित प्रबंध, जम्बूरी आयोजन के दौरान आपात परिस्थितियों के लिए चिकित्सा सुविधा एवं गम्भीर परिस्थितियों के लिए निकटम चिकित्सालयों में पूर्ण व्यवस्था,आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर आपदा प्रबंधन की व्यवस्था, आगंतुको एवं अतिथियों के लिए उचित सुरक्षा प्रबंध से संबंधित कार्य, जम्बूरी आयोजन में संभागियों के लिए समस्त खाद्य सामग्री आपूर्ति एवं दूध, छाछ, वेजिटेबल सब्जियां, फल आदि की व्यवस्था, जम्बूरी आयोजन में अतिथियों, वीआईपी / वीवीआईपी एवं स्टाफ आदि के लिए तैयार भोजन की व्यवस्था, देश भर से आने वाले संभागी दलो की विशेष रेलों (Jambooree Special Train) के लिए ठहराव की उचित व्यवस्था, विभिन्न स्थानों से आने वाले संभागियों / आगन्तुकों के लिए यातायात की समुचित व्यवस्था, जोधपुर शहर के मुख्य पर्यटन स्थलों के भ्रमण हेतु संभागियों व आगुन्तकों की संख्या के अनुसार व्यवस्थाएं, 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के व्यापक प्रचार-प्रसार की समुचित व्यवस्था हेतु जोधपुर, पाली शहर के मुख्य स्थानों (रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग आदि लगाकर उचित प्रचार-प्रसार करना, जम्बूरी आयोजन स्थल पर राज्य सरकार की फ्लैगशिप (जनकल्याणकारी) योजनाओं की प्रदर्शनी लगवाना, शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कोटे अनुसार जम्बूरी में सहभागिता, आवश्यक तैयारियों, एवं आवश्यकतानुसार विभिन्न व्यवस्था हेतु स्टाफ की व्यवस्था, जम्बूरी स्थल पर रसोईघर हेतु पक्के प्लेटफार्म का निर्माण एवं बर्तन धोने के पानी की निकासी हेतु उचित प्रबंध, जम्बूरी स्थल पर ईन्टरनेट, वाईफाई जोन, टेलिफोन एवं अन्य दुरसंचार की व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबंध |

बैठक में नगर निगम दक्षिण जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त श्री राकेश कुमार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, स्काउट गाइड सीओ श्री गोविंद मीणा सहित जंबूरी से जुड़े सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण व स्काउट गाइड के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे ।