विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीरामल फाउंडेशन की समस्त टीम व गांधी फेलो द्वारा किये गए कार्याे, नवाचारों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन डाइट ऑफिस, मीटिंग हॉल, जैसलमेर मे किया गया।
हाल ही मे पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो द्वारा 21 दिवसीय (आवासीय) जिले के अलग-अलग गॉंवों मे रहकर समुदाय आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था, जिसके तहत ग्राम स्तर पर विद्यालय में लाईब्रेरी, प्रार्थना सभा, निपुण भारत मिशन (बुनियादी शिक्षा अभियान, रीड एलौंग ऐप्प) व आंगनबाड़ी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा (प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास कार्यक्रम), बच्चों की वृद्धि निगरानी, कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की पहचान तथा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण से संबंधित जागरूकता व एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगो मे एनीमिया के लक्षणों के बारे मे जानकारी व उचित उपचार हेतु व टीकाकरण से संबंधित जागरूकता लाने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व डाइट के प्राचार्य श्री रामकुमार ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत पीरामल फाउंडेशन के जिला मैनेजर मनीष बिश्नोई ने किया तत्पश्चात प्रोग्राम लीडर तपेश खत्री व समीर अहमद ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया, जिसके तहत गांधी फेलो हर्षाली झलके, भूषण राजपूत व अजय शर्मा ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों कनोई, रिदवा व थाईयात में रहकर किये गए कार्याे के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया व ग्राम स्तर पर समुदाय के बीच रहकर समुदाय के लोगो की जो दैनिक दिनचर्या है,जो प्रथाएं है उनके बारे मे अपने विचार व्यक्त किये। गांधी फेलो द्वारा चार्ट पेपर पर छायाचित्रों व अपनी सेमेस्टर की यात्रा व 21 दिवसीय कम्युनिटी इमर्शन के पलों को एक गैलरी बनाते हुए उकेरा गया जिसका अवलोकन समस्त अधिकारी गणों व प्रतिभागियों द्वारा किया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा पीरामल फाउंडेशन की समस्त टीम द्वारा विषम परिस्थितियों के बीच मे भी सन 2018 से लेकर अब तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों के अधिगम स्तर को सुधारने के लिए किये गए कार्याे की सराहना की। उक्त कार्यक्रम मे श्री चाँद मोहम्मद व प्रीतमराम जी शिक्षा विभाग व श्री अर्जुन सिंह (जिला समन्वयक), महेंद्र पुरोहित व कपिल पारासर, महिला एवं बाल विकास विभाग, जैसलमेर व स्वयं सेवी संस्था बायजूस से श्री सुरेंद्र गुड्डा ने भी अपने विचार व्यक्त किये व युवा भी मौजूद रहे।
जैसाण शक्ति अभियान में पीरामल फाउंडेशन की समस्त टीम जिला प्रशासन को समस्त गतिविधियों के सफल आयोजन में भी सहयोग प्रदान कर रही है।