विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। गाँधी सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के क्रम में श्री बी.आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय में गाँधी जीवन पर आधारित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें चार टीमों ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ हरसुख राम छरंग ने बताया कि भरतराम तथा सुभाष मेहरिया के नेतृत्व वाली टीम संयुक्त रूप से प्रथम रही जबकि सरला के नेतृत्व वाली टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एनएसएस अधिकारी प्रो. जगदीश राम द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका प्रो. पूर्णिमा झा, डॉ. हेमाराम धुंधववाल तथा डॉ. भूपेश द्वारा निभाई गयी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य प्रो. भेरूप्रकाश नवल, डॉ. सुनिल चौधरी, डॉ. सरोज चौधरी, प्रो. विनिता मिर्धा, प्रो. सुलोचना शर्मा, प्रो. लाखाराम भी छात्रों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहे। एनएसएस अधिकारी सुमित्रा सांगवा द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी अविनाश व्यास ने इस सत्र के लिए एनएसएस कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत करते हुए इससे जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।