विभिन्न संस्थाएं करवाएं पंजीयन एवं प्रमाणन

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर. राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में स्वैच्छिक क्षेत्र विकास परिषद का गठन किया है जिसका मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक संगठनो में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सुशासन को प्रौन्नत करने के साथ ही स्वैच्छिक संगठनों की प्रथम बार मान्यता प्रक्रिया का प्रबंधन कर लागू करना शामिल किया गया है। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बतया कि इसके लिए स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाओं (एनजीओ,ट्रस्ट,फाउंडेशन) जो केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह का अनुदान अथवा सहायता प्राप्त कर रहें है या राजस्थान में कार्य कर रहे है, को भविष्य में राजस्थान क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र, जयपुर में रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाणन आवश्यक होगा।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप जनकल्याणकारी नीतियों में शत प्रतिशत प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का राज्य के बहुमुखी विकास में योेगदान के लिए सभी स्वैच्छिक क्षेत्र की संस्थाओं (एनजीओ,ट्रस्ट,फाउंडेशन) का स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र जयपुर में रजिस्ट्रेशन एवं प्रमाणन होना आवश्यक है।