राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत मनाया बालिका जन्मोत्सव

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी के मुख्य आतिथ्य में राजकीय जनाना अस्पताल में बेटी को जन्म देने वाली 21 प्रसूताओं के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया गया तथा प्रशस्ति पत्र, साडी व बेबी किट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ रूपेन्द्र झा, नर्सिग अधीक्षक मोहन सिंह एवं महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उच्चैन में मनाया बालिका जन्मोत्सव
राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर सोमवार को पंचायत समिति उच्चैन परिसर में नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया तथा इस महीने जन्म लेने वाली बालिकाओं को बेबी किट, कपडे तथा बधाई संदेश प्रदान किये गये। ग्राम साथिन के द्वारा घर – घर जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगों युक्त स्टीकर लगाए गए और विभाग की विभिन्न योजनाओं के पंपलेट महिलाओं व बालिकाओं को वितरित किए गए।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पन्ना लाल नामदेव एवं छज्जन सिंह, महिला सुपरवाईजर उच्चैन श्रीमती सुमन कुमारी सहित अन्य साथिन उपस्थित रही।