भूमि दानदाता प्रभु दयाल गर्ग उनके भ्राता रामखिलाडी ने किया लोकार्पण
क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति का मिलेगा अवसर-डॉ. गर्ग
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के पीपला गॉव में प्रभुदयाल गर्ग द्वारा दान दी गई भूमि पर नवनिर्मित कन्या महाविद्यालय भवन का लोकार्पण दानदाता एवं उनके भ्राता रामखिलाडी गर्ग तथा तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। कार्यक्रम में भूमि दानदाता दोनों भाईयों सहित तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री का ग्रामीणों ने 51 किलो की माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत व सत्कार किया। इसी गॉव में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आयुर्वेद औषधालय भवन का शिलान्यास भी किया। समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नियमों में विशेष छूट देकर पीपला गॉव में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किया और भवन बनाने के लिये उनके पिता व चाचाजी ने पैतृक भूमि दान में दे दी। उन्होंने कहा कि गॉव में इस महाविद्यालय के खुलने से क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने छात्राओं से आग्रह कि वे नियमित महाविद्यालय आकर अध्ययन करें क्योंकि जीवन में शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले वर्ष महाविद्यालय में कोचिंग की कक्षाऐं शुरू करा दी जायेंगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच तुहीराम , हरेन्द्र सिंह ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल , डॉ. दयाचन्द पचौरी, सरपंच दौलतराम, नेमसिंह, सुरेशपाल , बदले, किशनसिंह , राजाराम, छात्रासंघ अध्यक्ष रौनक जादौन, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र अहलावत एवं पीपला सहित आसपास के गॉवों के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।