जिला कलक्टर की अभिनव पहल पर अभिभूत हुई बालिकाएं : 100 से अधिक छात्राओं ने सीखा केलीग्राफी का हुनर

गौरी माहेश्वरी ने सिखाए गुर : केलीग्राफी को प्रोफेशन बनाकर आत्मनिर्भर बने – टीना डाबी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी के नवाचार अभियान ‘‘जैसाण शक्ति’’ (लेडीज फर्स्ट) के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से आयोजित केलीग्राफी कार्यशाला में एशिया की सबसे छोटी केलीग्राफी एक्सपर्ट गौरी माहेश्वरी के निर्देशन में केलीग्राफी के हुनर सीख कर जैसलमेर की बालिकाएं अभिभूत हो उठीे। उनके लिए यह पहला अवसर था जिसमें उन्होने जिला कलक्टर की पहल और प्रयासों से केलीग्राफी के गुर सीखे।

मौका था जिला प्रशासन तथा महिला एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में बालिका महाविद्यालय एवं किसनी देवी मगनी राम मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित केलीग्राफी कार्यशाला का। मंगलवार को दूसरे दिन भी केलीग्राफी सीखने की इच्छुक 100 से अधिक बालिकाओं ने गौरी माहेश्वरी द्वारा केलीग्राफी का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

कार्यशाला में केलीग्राफी प्रशिक्षण के दौरान खुद जिला कलक्टर टीना टाबी ने भी मौजूद रहकर केलीग्राफी की बारीकियांे को जाना तथा इस बारे में प्रशिक्षण पाने वाली बालिकाओं से संवाद किया। बालिकाओं ने इस कार्यशाला और केलीग्राफी में दक्षता का अवसर प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर का आभार जताया और कहा कि उनकी पहल की बदौलत ही जैसलमेर की बालिकाओं को इस नई विधा से रूबरू होने तथा हुनर सीखने का अवसर मिल पाया है।

जिला कलक्टर ने इन बालिकाओं से चर्चा करते हुए कहा कि इस विधा को अपना प्रोफेशन बनाकर आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य संवार सकती हैं साथ ही उन्होंने जैसाण शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये अभियान जिले की नारी शक्ति को विभिन्न क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित के लिए चलाया जा रहा है। कार्यशाला में मंगलवार को स्वच्छ भारत और पर्यावरण के लिए जागरुकता का संदेश संवहित किया गया।

इस दौरान महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल, बालिका महाविद्यालय, जैसलमेर के प्राचार्य अशोक तंँवर व जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने केलिग्राफी एक्सपर्ट गौरी माहेश्वरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में महाविद्यालय एवं विद्यालय स्टाफ ललित कुमार, कैलाशदान रतनू, छगन पंवार, संजीव वर्मा सहित बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया।