उन्नत तकनीकों व सरकार की योजनाओं के बारे में प्रगतिशील किसानों को ज्यादा से ज्यादा दे जानकारी- जिला कलक्टर

मॉडल कृषि फार्म विकसित करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि उन्नत तकनीकों व सरकार की कृषि से जुड़ी योजनाओं के बारे में प्रगतिशील किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें जिससे कि बेहतर फार्मिंग द्वारा जीविकोपार्जन में लाभ मिले ।

जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर तथा उद्यान विभाग की कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों व कृषक प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे ।

विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जिला कलक्टर को एनएमएसए के तहत वर्ष 2022-23 में रायपुर पंचायत समिति में आवंटित क्लस्टर के जानकारी से अवगत करवाया । श्री मेहता ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने उद्यान विभाग की गत वर्ष व वर्तमान प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने निर्देश दिए कि सक्षम कृषकों को मोटिवेट कर फलों या विशेष फार्मिंग करवाएं जिससे कि जिले में कुछ कृषि फार्म मॉडल के रूप में विकसित हो ।

उन्होंने कहा कि प्रगतिशील कृषकों को कृषि से जुड़ी योजनाओं व नई तकनीकों के बारे में जानकारी से अवगत करवाने के लिए भ्रमण करवाएं व बेहतर ट्रेनिंग दी जाए । उन्होंने विशेष फार्मिंग के प्रस्ताव आगामी 7 दिवस में बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री रामावतार ,कृषि अनुसंधान अधिकारी श्री प्रदीप छाजेड़, कृषि अधिकारी श्री कैलाशचंद सहित अन्य अधिकारीगण व प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे ।