विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 66 वी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रतापगढ़ में आयोजित हुई। दिनांक 20 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा एकेडमी के अंडर-19 कंपाउंड छात्र वर्ग में अशोक लिंबा ने व्यक्तिगत सिल्वर पदक हासिल किया और इसी आयु वर्ग में आदित्य राज रंगा ने प्रतियोगिता में छठी रैंक हासिल करके टॉप 8 में अपना स्थान बनाया।अंडर-17 कंपाउंड छात्र वर्ग में देवाशीष आचार्य ने स्वर्ण पदक हासिल किया देवाशीष आचार्य ने प्रतियोगिता में कंपाउंड छात्र वर्ग बीकानेर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया एकेडमी के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा और बीकानेर टीम के सभी खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में पदक प्राप्त किए, एकेडमी के सहायक प्रशिक्षक मार्कंडेय पुरोहित ने बताया कि तीरंदाजी के खिलाड़ी लगातार पदक ला रहे हैं जो हम सब के लिए गौरव की बात है।