पाली जिले में आरएएस परीक्षा, पहली बार मिले अतिरिक्त दस मिनट

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आरएएस परीक्षा के लिए जिले में बनाए 40 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं समन्वयक परीक्षा डॉ. राजेश गोयल ने बताया परीक्षा के संचालन के लिए 8 सतर्कता दल व 13 उप समन्वयक दल बनाए गए थे। साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक के कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया ।
परीक्षा के लिए 28 केंद्र मुख्यालय पर बनाए गए हैं। इसके अलावा सोजत में मारवाड़ जंक्शन के एक तीन तथा फालना में तीन पर परीक्षा हुई। परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियो की जांच की गई। बांगड़ स्कूल के बाहर परीक्षार्थी लाइन बनाकर खड़े रहे।ताकि व्यवस्था बनी रहें।आरएएस परीक्षा में पहलीबार निर्धारित समय से 10 मिनट समस्त प्रश्नों के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को पाली जिले के 40 केन्द्रों पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक हुई जिसमें 13707 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे जिनमे से करीब 9890परीक्षा दी।