विनयएक्सप्रेस जाॅब अलर्ट न्यूज, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 25 अप्रेल 2021 को रीट भर्ती आयोजन की घोषणा के पश्चात शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा द्वारा चरणबद्ध तरीके से रीट भर्ती परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। निर्धारित तिथियों के अनुरूप आखिरकार पूर्व में की गई घोषणा के क्रियान्वयन के तहत 10 जनवरी को मध्यरात्री से ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती हेतु करीब 32000 पदों पर रीट परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 की नोड़ल एजेन्सी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर की अधिकारीक वेबसाइट पर 11 जनवरी 12 ए.एम. बजे के पश्चात रीट की विज्ञप्ति जारी की प्रदेश के योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन का आमंत्रण प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से 8 फरवरी 2021 रात्री 12 बजे तक चलेगी। आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 अप्रेल 2021 को दो परीयों में किया जाएगा। प्रथम पारी मंे सैकण्ड लेवल की परीक्षा आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 तक किया जाएगा। द्वितीय पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2ः30 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी तथा अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमानुसार छूट देय होगी।
उपरोक्त भर्ती में परीक्षा शुल्क प्रथम स्तर अथवा द्वितीय स्तर (केवल एक परीक्षा) हेतु 550 रूपये निर्धारित है एवं स्तर प्रथम एवं द्वितीय (दोनों परीक्षाओं) हेतु 750 रूपये निर्धारित किये गये है।
इस भर्ती परीक्षा की विस्तृत एवं अधिकारी जानाकरी प्राप्त करने के लिए निम्नांकित लिंक पर क्लिक करेंः-
रीट भर्ती परीक्षा 2021 का विस्तृत विज्ञापन सीधे पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रीट भर्ती परीक्षा 2021 लेवल प्रथम का अधिकारिक सलेबस देखने के लिए यहाँ डाउनलोड करें।
रीट भर्ती परीक्षा 2021 लेवल सैकण्ड का अधिकारिक सलेबस देखने के लिए यहाँ डाउनलोड करें।
रीट भर्ती परीक्षा 2021 में पंजीकरण एवं फीस चालान जनरेट करने के लिए यहां क्लिक करें।
रीट भर्ती परीक्षा 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सीधा यहाँ क्लिक करें।
आपके अपने ऑनलाइन न्यूज पोर्टल विनयएक्सप्रेस डाॅट इन में हिन्दी भाषा में सरकारी नौकरी की विश्वसनीय एवं अधिकारीक जानकारी समय समय पर प्रकाशित की जाती है। पाठकों से आग्रह है कि वे इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं पारिवारिक सदस्यों के साथ सोशल मीडिया में यह न्यूज लिंक साझा करके अच्छे कार्य की ओर अपना एक कदम बढ़ाएं।