माह के प्रथम गुरुवार को होगा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव करेगी जनसुनवाई का पर्यवेक्षण

जनसुनवाई के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। माह के प्रथम गुरुवार, 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा । आमजन की परिवेदनाओं की पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में सुनवाई कर उनका समाधान करने के लिए प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर व द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है, इसी क्रम में अप्रैल माह के प्रथम गुरुवार 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तरीय तथा द्वितीय गुरुवार 13 अप्रैल को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा साथ ही राज्य स्तर से मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का पर्यवेक्षण किया जाएगा। जनसुनवाई के आयोजन एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर व उपखंड स्तर पर सादगी पूर्ण एवं सार्थक तरीके से जनसुनवाई का आयोजन करने, जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करने, ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने, जनसुनवाई का उचित प्रचार- प्रसार करने तथा जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण जनसुनवाई के दौरान ही करने के संबंध में निर्देशित किया है।