गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत गौ मेला का हुआ भव्य आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मारवाड़ जंक्शन विधायक, खुशवीर सिहोंने कहा कि गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सरकार ने जोजावर में एम्बरयो ट्रासफर सेटर (डेंटीटी) खोलने की स्वीकृति प्रदान की। 15 जनवरी से शुरू होने वाले ईटीटी के लिए तैयारी शुरू हो गई है।

विधायक सिंह ने रविवार को श्री त्रिवेणी महोदव जिनेन्द्र गौशाला जोजावर में गौवंश संरक्षण व सर्वधन कार्यक्रम के तहत गौ मेला में पशुपालकों से कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में जोजावर में ईटीपी सेंटर खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गाय के माध्यम से आदमी जीविकोपार्जन कर सकता है। बेघर घूम रही गायो को विज्ञान की नई तकनीक से फायदा लेकर ईटीटी सेंटर में भ्रूण प्रत्यारोपण किया जाएगा। गाय की उन्नत नस्ल के भ्रूण प्रत्यारोपित कर सेक्स साटंेड सीमन तकनीक से 98 प्रतिशत बछडी पैदा होगी। छह माह में ही 50 हजार से एक लाख रुपए तक की नई नस्ल की बछिया गाय बन कर 12 से अधिक लीटर दूध देगी। उन्होंने कहा कि दूध के अतिरिक्त गाय के गोबर से लकड़ी, कम्पोज खाद, गैस गोबर के पानी से आय होगी। उन्होंने कहा कि घर में हाइजेनिक पेंट भी गोबर से बनाई जाएगी तथा गोमूत्र के अर्क को बनाकर भी कमाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से 20 गायों में भू्रण प्रत्यारोपण के साथ सेंटर की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि गाय के दूध की शोध मे शुरुआत निरोगी क्षमता के साथ स्वर्णभस्म की जानकारी मिली है।
उन्होंने कहा कि गाय की सेवा किसी विशेष अवसर पर न होकर रोज करनी चाहिए गौ संवर्धन के लिए राज्य मे पहला मैला आयोजित हुआ जिसमे पशुपालको को सुपर नेपियार घास की बुवाई करने की जानकारी की जा रही है।

इस घास की बुवाई में 40-50 दिन लगते है जो 12 फीट लम्बी होने के साथ एक एकड़ मे 500 टन घास का उत्पादन होता है एक माह के अंदर घास की पुनः कटाई की जा सकती है। इसके अतिरिक्त हाइड्रोपोनिक, घास की खेती पानी पर होती है। गाय की नस्ल में भी सुधार किया जा सकता है। विधायक ने कहा कि मारवाड विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण चल रहा है क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। क्षेत्र में जल संरक्षण के कार्य हुए बिना भेदभाव के घर- घर में जल कलेक्शन दिए गए अब खेतो मे भी चम्बल का पानी भीलवाड़ा देवगढ़ होते हुए पाली की नदियों में डाला जाएगा। शिक्षा एवं चिकित्या क्षेत्र में भी काम किए गए जोजावर में गल्र्स कॉलेज भी शुरु हुआ।
उन्होंने कहा कि बच्चों को रोजगार के बाहर नहीं जाना पडे उनको यहीं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में उद्यम लगाने व पारम्परिक तरीके से स्कील के सहारे रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री से युवा पीढ़ि को रोजगार प्रदान करने, कृषि महाविद्यालय, आयुर्वेद काॅलेज, प्राकृतिक चिकित्सालय, बहुउदेषीय पशुचिकित्सालय, पर्यावरण आदि कार्यों को बजट में स्वीकृत करने का आग्रह किया जा रहा है। इसके अलावा पषुपालक प्रषिक्षण संस्थान, धामणघास, पक्षीविहार का कार्य होगा।
पूर्व विधायक भैरोसिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र मे सड़क बनाने के साथ किसान, गरीब तबके के कार्य प्राथमिकता से किए। मूक पशुओं की सेवा का भी कार्य हुआ। गौ माता के वंश को बढ़ाने का काम शुरू किया वो राज्यस्तर पर मायने रखता है। इस केन्द्र के विकास से राज्यभर मे जिले व जोजावर का नाम होगा। अमित जैन ने बताया कि गायो के लिए चारे की व्यवस्था, नस्ल सुधार, दूध के अलावा सुपर नेपिया घास यहां लगाई जाएगी। हाइड्रोपोनिक घास की खेती पर तीन लेयर मे होगी। सेंटर में एक धाय गाय के सीमन से 10 बछडिया होंगी। गाय के गोबर से गैस, सलरी, आर्गेनिक उत्पाद, लिक्वड से पंेट बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान होगें।

इस मौके पर गोपाल सिंह, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह, विकास आधिकारी किशन सिंह,़ पशुपालन विभाग के डा. विनोद कालरा, डा. मनोज पंवार, प्रधान गिरधारीसिंह सहित जनप्रतिनिधित अधिकारी मौजूद रहे। गौ मेला के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एवं साथ गौ पालन के उत्पाद का प्रदर्शन किया गया।