भीनमाल के लोगो को नर्मदा नदी का पीने का पानी प्रति दिन मिले उसके लिए सोपा मांग पत्र
विनय एक्सप्रेस समाचार, मुंबई । केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का मुंबई प्रवास पर प्रवासी राजस्थानियों ने राजस्थानी पगडी़ और माला पहना कर स्वागत सत्कार किया । स्वागत करता भारतीय जनता पार्टी मुंबई अध्यक्ष एवं विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा एवं राजस्थान सेल भारतीय जनता पार्टी मुंबई अध्यक्ष नरेन्द्र भंडारी व प्रवासी राजस्थानी व्यापारी मंडल के कई सदस्यों की उपस्थिति में इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आगमन पर एक मांग पत्र सोपा जिसमे भीनमाल,एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल समस्या का त्वरित निस्तारण करने का अनुरोध किया। भंडारी ने मंत्री को बताया कि नर्मदा इआर प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान सरकार ने वर्ष 2013 मे कार्यादेश जारी किया गया था जिसे वर्ष 2016 तक पूर्ण होना था परन्तु उक्त प्रोजेक्ट आज तक पूर्ण नही होने की वजह से भीनमाल नगर मे सप्ताह मे एक या दो बार ही नल मे पानी आता है।गजेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि सम्बंधित अधिकारियो की बैठक बुलाकर अतिशीघ्र नर्मदा का पानी भीनमाल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को मिले यह सुनिश्चित करूंगा।
मंगल प्रभात लोढ़ा ने गजेंद्र सिंह को आगामी महाराणा प्रताप जयंती पर राजस्थान सेल भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे पधारने का आमंत्रण दिया जिस पर गजेंद्र सिंह ने तुरंत अपनी सहमति प्रदान की।
मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ प्रतिनिधि मंडल मे नरेन्द्र भंडारी,पवन संघवी,अमरगहलोत, नरसिंह चौधरी, कुशलजैन,किशन माली,दलपतसिंह राव, ईश्वर सिंह करनोत, शेषराम प्रजापती,विजय लुणीया एवं जयन्ती लाल जैन आदि उपस्थित थे।