साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश, दीपावली तक जारी रहेगा अभियान
विनय एक्सप्रैस समाचार, हनुमानगढ़। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को भी रावतसर के मावा विक्रेताओं एवं निर्माताओं के यहां कार्रवाई कर खाद्य सामग्री की जांच की एवं मावा के सैम्पल एकत्र किए। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा श्शुद्ध के लिए युद्ध्य अभियान के तहत आज मंगलवार को रावतसर में मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं के संस्थानों पर खाद्य सामग्री की जांच की। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव, डेयरी टैक्नीशियन दिलीप सिंह, स्वास्थ्यकर्मी हीरावल्लभ एवं सुरेन्द्र राठौड़ ने मिठाई विक्रेताओं के द्वारा इस्तेमाल में लिए जा रहे मावा की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव ने व्यवसाइयों को साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज रावतसर के श्रीकृष्ण मावा भण्डार से मावा (खोवा), शर्मा मिष्ठान भण्डार से मीठा मावा (मावा मिठाई), श्री न्यू जोधपुर स्वीट्स से मीठा मावा, श्याम मिष्ठान भण्डार से पेडा मिठाई, शर्मा मिष्ठान भण्डार से पेडा मिठाई व बिरजानिया डेयरी से मीठा मावा के सैम्पल लिए गए, जिसे जांच के लिए बीकानेर भिजवा दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में निरीक्षण की कार्यवाही दीपावली तक निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि यह शहर में मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग के नं. 01552-261190 पर आवश्यक रूप से दें।