हंसासरी स्कूल की छात्रा रिया का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसासरी की कक्षा 10 की बालिका रिया का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। प्राचार्य विकास रुहिल ने बताया कि छात्रा रिया के नवाचार को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्वीकार किया गया है। जिसके लिए बाल वैज्ञानिक को भारत सरकार की ओर से दस हजार रुपए का प्रोत्साहन मिलेगा। छात्रा का राज्य, और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि, ईनाम स्वरूप अलग से भी आयेगी। विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक सुमित कुमार ने बताया कि छात्रा रिया की इस उपलब्धि से विद्यालय के बालकों की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक केसर सिंह एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी छात्रा को बधाई और मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।