पोषण अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता में बोले जिला कलक्टर नथमल डिडेल
जंक्शन स्थित जाट भवन में किया गया जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। पोषण अभियान के अंतर्गत शनिवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा और एएनएम आने वाली पीढ़ियों की दशा और दिशा तय करती है। गांवों, ढाणियों समेत अन्य जगहों पर स्थापित आंगनबाड़ी का रोल वर्तमान समय में भी बहुत महत्वपूर्ण हैं और आंगनबाड़ी पर कार्य करने वाले वाली कर्मठ कार्यकर्ता, सहायिका, आशा का रोल भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। छह मुख्य योजनाओं पूरक पोषाहार, टीकाकरण, प्रारंभिक शिक्षा आदि उपलब्ध करवाना इतना महत्वपूर्ण हैं कि सरकार की अन्य योजनाओं की परफोर्मेंस इन पर निर्भर है।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल में भी सभी का योगदान बहुत अच्छा रहा। इन्ही की बदौलत जिले में टीकाकरण में जिले की परफोर्मेंस अच्छी है। मेडिकल सर्वे में भी महत्वपूर्ण रोल निभाया। जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार ने पोषण वाटिकाओं की स्थापना की जा रही है इसका विकास जल्द किया जाए। ये अति महत्वपूर्ण है। व्यंजन कार्यक्रम में रूचि दिखाते हुए सहभागिता निभाने को लेकर जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका इत्यादि की सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने पोषण को लेकर महिलाओं को विस्तृत जानकारी बताते हुए बताया कि महिलाओं को प्रत्येक चार-चार घंटे में कुछ ना कुछ खाना चाहिए। महिलाएं घर में दाल, सब्जियों, छाछ इत्यादि का नियमित सेवन करें। तब भी उनका पोषण अच्छा रह सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने कहा कि आज स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक श्रम के साथ साथ भोजन में पोषण का होना भी आवश्यक है।महिलाएं घर में अक्सर सबको भोजन करवाने के बाद बचा खुचा खाती हैं। जो ठीक नहीं है। महिलाओं को भी पूरा पोषण लेने की आवश्यकता है ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे।
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री प्रवेश कुमार सोलंकी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला पोषण अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है। साथ ही श्री सोलंकी ने पोषण अभियान के अंतर्गत 1 सितंबर से अब तक हुए कार्यक्रमों के बारे में बताया। इससे पहले महिला पर्यवेक्षक श्रीमती कमलजीत कौर और श्रीमती टीना डोडा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मंच संचालन श्रीमती दीपमाला ने किया। व्यंजन प्रतियोगिता के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण से जुड़ी हुई भव्य रंगोली भी बनाई। जिसकी जिला कलक्टर ने खासी प्रशंसा की। रंगोली में फल, फ्रूंट, दालें इत्यादि का प्रयोग किया गया था।
जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता की विजेता
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी ने बताया कि व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वार्ड नंबर 35 ए की कार्यकर्ता श्रीमती सीमा भाटी, द्वितीय स्थान पर वार्ड नं 10 बी की कार्यकर्ता श्रीमती जसविंद्र कौर और श्रीमती नेहा बवेजा और तीसरे स्थान पर हरिपुरा बी की कार्यकर्ता श्रीमती सुरभि रही। तीनों ही कार्यकर्ताओं को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने मूमेंटो देकर पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री प्रवेश सोलंकी, सीडीपीओ श्री सुनीता शर्मा, एएसओ श्रीमती हेमलता, श्री अनिल कुमार सिहाग, श्री मदन सुखीजा समेत महिला पर्यवेक्षक श्रीमती रजनी, कमलजीत कौर, श्रीमती मधु महाजन, श्रीमती अरविंद्र पाल, श्रीमती दीपमाला, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती टीना के अलावा सीडीपीओ कार्यालय हनुमानगढ़ ग्रामीण से एनटीटी शिक्षक श्री सुशील, श्री मदन कुमार, श्री राहुल समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, साथिन समेत महिला बाल विकास विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।