बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों समेत विभिन्न विभागों की समीत्रा बैठक में बोले जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल : जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला का 5 से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम प्रस्तावित

नर्सिंग होम और कोचिंग सेंटर्स ने पार्किंग नहीं बनाई तो 15 दिन बाद रोड़ पर खड़े वाहन करें सीज – जिला कलक्टर

लेट होने पर सतीपुरा ओवरब्रिज बनाने वाली ठेका कंपनी पर 20 लाख की पैनल्टी, अगस्त 22 तक पूरा होना कार्य

‘‘वन विभाग की जमीन पर नए अतिक्रमण के लिए रेंजर होंगे जिम्मेदार’’

विनय एक्सप्रेस समाचार हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने सोमवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों समेत सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नर्सिंग होम, प्राइवेट अस्पतालों, कोचिंग सेंटर्स को खुद की पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए थे। 15 दिन बाद अगर नर्सिंग होम, कोचिंग सेंटर्स के बाहर सड़कों पर वाहन खड़े मिले तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीज करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर परिषद कमीश्नर को निर्देश दिए कि वह नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। उनका रजिट्रेशन चेक करवाएं। साथ ही कोचिंग सेंटर खोलने को लेकर उनका उद्देश्य, बच्चों की संख्या, फायर फाइटिंग सिस्टम, बाहर निकलने के लिए दो दरवाजे, टॉयलेट की व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था इत्यादि को लेकर पूरी जानकारी लें।

bd kalla
जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला का 5 से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम प्रस्तावित
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रभारी मंत्री डॉ बीडी कल्ला का जिले में 5 से 7 अक्टूबर तक आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है लिहाजा प्रशासन शहरों केे संग अभियान के अंतर्गत अधिकतम पट्टों के वितरण की तैयारी नगर परिषद कर लें।

सतीपुरा ओवरब्रिज बनाने वाली ठेका कंपनी पर 20 लाख की पैनल्टी
जिला कलक्टर द्वारा सतीपुरा आरओबी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी एसई श्री गुरनाम सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य लेट करने पर ठेेका कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना लगाते हुए अगस्त 2022 तक कार्य पूरा करने का समय दिया गया है। भगत सिंह चौक सेे चूना फाटक तक करीब साढ़े 6 करोड़ से बनने वाली रोड़ को लेकर एसई ने बताया कि ठेका कंपनी भाग गई है। जिला कलक्टर ने शुक्रवार तक कागजी कार्यवाही पूरी कर अगले सप्ताह नए टेंडर निकालने के निर्देश दिए।

पालतू पशु शहर में घुमतेे मिले तो दुगुना, चार गुना लगेगा जुर्माना
जिला कलक्टर ने पालतू पशुओं के शहर में घूमते मिलने पर उनके मालिकों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिए। साथ ही कहा कि दूसरी बार पकड़ा जाए तो दुगुना, चार गुना जुर्माना लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि लोग पशुओं को दुहने के बाद आवारा छोड़ देते हैं इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था खराब होती है। लिहाजा ऐसे पशुओं के मालिकों पर भारी जुर्माना लगाएं। साथ ही जंक्शन और टाउन के कांजी हाउस की क्षमता बढ़ाने के निर्देश नगर परिषद कमीश्नर को दिए।

एनएचएम के निर्माण कार्यों की क्वालिटी चेक करें
जिले में विभिन्न विभागों में चल रहेे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में एनएचएम के अंतर्गत 2 से 5 करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को इस बाबत निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल विंग से महीने में कम से कम एक बार इसकी क्वालिटी चेक करवाएं। साथ ही अन्य विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों का संबंधित विभाग के अधिकारीगण महीने में कम से कम एक बार आवश्यक रूप सेे निर्माण कार्य चेक करें।

टिब्बी में दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाने के निर्देश
टिब्बी में दुकानों के आगे के अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एसडीएम के साथ मिलकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि वे प्रत्येक 8-10 दिन बाद कम पानी वाली फसल बोने और नहरों में उपलब्ध पानी की मात्रा इत्यादि को लेेकर प्रेस नोट के जरिए जानकारी देने के निर्देश दिए।

वन विभाग की जमीन पर नए अतिक्रमण के लिए रेंजर होंगे जिम्मेदार
वन विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर कोई नया अतिक्रमण होता है तो इसके लिए रेेंजर जिम्मेदार होंगे। जंक्शन स्थित कैनाल कॉलोनी में जंगली कीकर हटाकर पौधरोपण करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। वन विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने घर-घर औषधि योजना में सीईओ और बीडीओ के जरिए योजना में प्रगति लाने को कहा ।

बच्चों को स्कूल भेजने के लिए परिजनों को करें मोटिवेट
27 सितंबर से पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल लगने को लेकर जिला कलक्टर ने डीईओ प्रारंभिक को निर्देशित किया कि वे ब्लॉक वाइज 5 वीं और 8 वीं स्कूल के संस्था प्रधानों के साथ बैठक कर बच्चों के परिजनों को मोटिवेट करें कि वे बच्चों को स्कूल भेजें। साथ ही कहा कि स्कूल में बच्चों को बार बार ये बताएं कि उनके घर में किसी ने कोरोना टीके की दोनों डोज नहीं लगवाई है तो उन्हें लगवाने के लिए कहें।

पालनहार योजना के पात्रों को चिन्हित कर लाभान्वित करें
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पालनहार योजना के जिले में पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभ दिलाएं। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कोरोना सहायता योजना की नई गाइडलाइन के अनूरूप कोरोना से हुई म़त्यु का आकलन करते हुए परिजनों को लाभान्वित करें।

जिला कलक्टर ने आबकारी विभाग को अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई जारी रखने, पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान नहरों में पानी की कमी को देखते हुए पुलिस द्वारा पानी चोरी रोकने को लेकर सिंचाई विभाग के साथ संयुक्त गश्त जारी रखने, प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के दौरान संबंधित थानाधिकारियों को शिविर में पर्याप्त संख्या में जाप्ता भेजने इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग में चल रहे पंच कर्म और आंचल प्रसूता योजना को लेकर कहा कि दोनों ही योजनाएं जिले में अच्छी चल रही है। इसे जारी रखें।

एमडी डेयरी को भादरा विधायक के द्वारा पिछली बैठक में नकली दूध के मामले में आवश्यक कार्रवाई करने और डेयरी बूथ आवंटन संख्या बढाने को लेकर अटकी हुई एनओसी इत्यादि के बारे में आवश्यक कार्यवाही करने, एनआरएलएम डीपीएम को उपखंड वाइज दौरे करने, महिला एवं बाल विकास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा और एएनएम की प्रत्येक 15 दिन में एक बार बीसीएमओ और सीडीपीओ द्वारा सेक्टर मीटिंग लेेने के निर्देश दिए। चूना फाटक पर प्राइवेट क्रेन खड़ी होने से फाटक बंद होने के दौरान होने वाली असुविधा की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर ने डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस को इसे वहां से हटवा कर किसी मैदान में खड़ा करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लीगल मामलों को लेकर ओआईसी को अपडेट कर जिले की प्रोग्रेस ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के क्रम में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में अधिकारी सक्रिय भागीदारी निभाएं। बैठक मेें जिला कलक्टर के अलावा एडीएश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।