प्रशासन गांवों के संग अभियान : निनाण निवासी महेन्द्र को शिविर मे 2 लाख का चौक देकर राजीव गांधी कृषक  साथी योजना का मौके पर ही दिया लाभ

कृकृषि कार्य के दौरान महेन्द्र की पत्नी की हो गयी थी मृत्युकृषक साथी योजना अंतर्गत पति को दिया 2 लाख का चैक

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत जिले की भादरा उपखंड की रामगढि़या ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगाया गया शिविर निनाण निवासी महेन्द्र पुत्रा भोलूराम के लिए राहत बनकर आया। कृषि कार्य करते समय मृत्यु होने पर कृषि उपज मण्डी की राजीव गांधी कृषक साथी योजना अन्तर्गत पति महेन्द्र को 2 लाख का चैक (चैक संख्या 017876, दिनांक 05.10.2021) एसडीएम श्रीमती शकुंतला चौधरी और पंचायत समिति प्रधान श्री अनिल औलख द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान तहसीलदार श्री जयकौशिक समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। चैक प्राप्त करने के बाद महेन्द्र ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि उनका एक ही दिन में कार्य हो गया। इसके लिए शिविर संचालक व राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।