विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। गांधी सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को टाउन स्थित ट्रैफिक थाना परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित गिरिराज के नेतृत्व में विभिन्न स्टूडेंट्स ने गांधी के जीवन मूल्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की भव्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सहसंयोजक श्री तरूण विजय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रैफिक थाना इंचार्ज श्री अनिल चिंदा ने की।
कला विशेषज्ञ पंडित गिरीराज ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में गांधी बने एक स्टूडेंट्स ने विशेषकर युवा वर्ग को ट्रैफिक रूल्स की पालना कठोरता से सुनिश्चित करने का संदेश दिया। साथ ही गांधी की शिक्षाओं को नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने नुक्कड़ नाटक के आयोजन को खूब सराहा।
इस अवसर पर श्री तरूण विजय ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि युवा वर्ग को ट्रैफिक रूल्स की पालना सुनिश्चित करने को लेकर नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश दिया गया कि सभी लोग घर से बाहर निकलते समय दुपहिया वाहन पर हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही कहा कि युवा वर्ग को नशे से भी दूर रहने की आवश्यकता है। अगर कहीं कोई नशा करते मिलता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।
गांधी बनो प्रतियोगिता के साथ आज होगा गांधी सप्ताह का समापन
एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए गांधी सप्ताह का समापन 8 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गांधी पार्क में सुबह साढ़े 9 बजे होगा। गांधी पार्क में गांधी बनो प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे हि्स्सा ले सकेंगे।