कलेक्ट्रेट में गांधी बनो प्रतियोगिता के साथ हुआ गांधी सप्ताह का समापन : युवा वर्ग महात्मा गांधी के मूल्यों को अपने जीवन में धारण कर हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करें- एसपी 

गांधी सप्ताह के समापन समारोह में बोलीं जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन 

                                                     
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले का युवा वर्ग महात्मा गांधी के मूल्यों को अपने जीवन में धारण कर हमेशा आगे बढ़ने का प्रयास करें। ये कहना है जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन का जो शुक्रवार को गांधी सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई  ”गांधी बनो प्रतियोगिता” के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। एसपी श्रीमती जैन ने कहा कि गांधी बनने के साथ गांधी के मूल्यों को भी सभी विद्यार्थी अपने जीवन में आत्मसात करें। गांधी के मूल्यों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। गांधी बनकर आए विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई करते हुए उन्होने कहा कि सभी अच्छी तैयारी के साथ यहां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए हैं और गांधी बनकर आए स्टूडेंट्स बहुत अच्छे भी लग रहे हैं।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी श्रीमती प्रीति जैन और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरूण विजय ने गांधी बनो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर श्री तरूण विजय ने कहा कि गांधी जयंती से शुरू हुए गांधी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में आय़ोजित किए गए। इन सब कार्यक्रमों का मकसद एक ही था कि सभी लोगों में विशेषकर युवा वर्ग में गांधी के मूल्यों को पहचानें और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें। राज्य के गांधीवादी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का भी यही मकसद है कि गांधी के मूल्यों का युवा वर्ग में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो। लोग गांधी को पढ़ें और उन्हें समझें। डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल ने गांधी बनो प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए गांधी सप्ताह के अंतर्गत आय़ोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शिक्षा विभाग के योगदान के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर गोदारा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, एडीईओ श्री रणवीर शर्मा, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री बृजमोहन सोखल, व्याख्याता श्रीमती अनिता धारणियां, श्रीमती हमंतरानी, श्रीमती रमारामी, श्रीमती लाजवंती बिश्नोई, श्री परमजीत सिंह समेत अन्य गणामन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के आखिर में सभी प्रतिभागियों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में गांधी जी की मूूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी बनो प्रतियोगिता में ये रहे विजेता 
एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा ने बताया कि गांधी बनो प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कुल 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान पर एनपीएस स्कूल की छात्रा हस्ती बोड़ा पुत्री श्री विजय बोड़ा, द्वितीय स्थान पर एनपीएस स्कूल की ही प्रियांशी पुत्री श्री भवानी दत्ता और तृतीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ( अंग्रेजी माध्यम) कोहला का छात्र रितिक पुत्र श्री राजकुमार रहे। श्री शर्मा ने बतााय कि गांधी बनो प्रतियोगिता के निर्णायक दल में संगीत निदेशक पंडित गिरीराज शर्मा, हांसलिया सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक श्री नसीब सिंह और डाइट व्याख्याता श्री पवन कुमार थे।