नोहर विधायक अमित चाचाण, कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक की उपस्थिति में हुआ एमओयू : नोहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। नोहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु शुक्रवार को जयपुर में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय और गौरीशंकर बिहाणी चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। ट्रस्ट की ओऱ से ट्रस्टी केशव कुमार बिहानी पुत्र ओम नारायण बिहानी ने और कॉलेज शिक्षा विभाग से आयुक्त संदेश नायक ने एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर नोहर विधायक अमित चाचाण,संयुक्त निदेशक(आयोजना) श्रीमती दीपाली भार्गव, ताराचंद बैरवा, विकास चाचाण, श्रवण तंवर, सुरेन्द्र दादरी, संजय के.मोदी, अमित थिरानी इत्यादि मौजूद रहे।
क़ॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने बताया कि एमओयू के मुताबिक जिला कलक्टर, हनुमानगढ़ के 11 जून 2021 के आदेशानुसार तहसील नोहर की ग्राम पंचायत सोनड़ी के ग्राम चक राजासर में सिवायचक घोषित 2024 हैक्टेयर भूमि नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय, नोहर को आवंटित पर गौरीशंकर बिहानी चैरिटेबल ट्रस्ट , 16, नेताजी सुभाष चन्द्र रोड, कोलकाता द्वारा जन कल्याण के तहत भवन निर्माण करवाया जायेगा। महाविद्यालय का नाम गौरीशंकर बिहानी राजकीय कन्या महाविद्यालय, नोहर रखा जायेगा। भवन का निर्माण कार्य भूमि पूजन व शिलान्यास के बाद अधिकतम दो वर्ष में पूरा करवाकर विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा। कुल 41 हजार वर्ग फीट भवन का निर्माण (जिसमें अनुमोदित / स्वीकृत नक्शे के अनुसार ग्राउण्ड फ्लोर के तीनों फेज और फर्स्ट फ्लोर के फेज-1 और फेज-2 तक का निर्माण शामिल है।) ट्रस्ट द्वारा करवाया जायेगा। इस निर्माण के साथ मुख्य द्वार व आगे की बाउंड्री वाल तथा तीन तरफ की तारबंदी भी करवाई जायेगी। महाविद्यालय के भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण भी ट्रस्ट द्वारा करवाया जायेगा।
श्री नायक ने बताया कि एमओयू के मुताबिक 41 हजार वर्ग फीट निर्माण के अलावा भविष्य में जब भी भवन एवं कमरों के निर्माण / विस्तार की आवश्यकता पडेगी तो उसके निर्माण के लिए राज्य सरकार इसी ट्रस्ट को पहली प्राथमिकता देगा। इस ट्रस्ट की ओर से सहमति व्यक्त नहीं करने अथवा 30 दिवस में इस क्रम में कोई प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं होने पर राज्य सरकार किसी अन्य दानदाता / संस्था से या स्वयं सरकार अपने स्तर से भवन / कमरों का निर्माण करवा सकेगी। परन्तु किसी भी अतिरिक्त निर्माण के बाद भी महाविद्यालय का नाम “श्री गौरीशंकर बिहानी राजकीय कन्या महाविद्यालय, नोहर ही रहेगा जो कि अपरिवर्तनीय रहेगा।
उन्होने बताया कि भवन में प्रथम पक्ष ट्रस्ट अपने खर्चे पर एक शीतल जल गृह, गौरीशंकर बिहानी चैरिटेबल ट्रस्ट परिवार के प्रमुख गौरीशंकर बिहानी एवं श्रीमती नर्मदा देवी बिहानी का फोटो / मूर्ति मुख्य भवन में निर्धारित डिजाइन में लगवायेगा। भवन निर्माण की गुणवत्ता जाँच करने के लिये महाविद्यालय प्राचार्य के स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें एक तकनीकी विशेषज्ञ को सम्मिलित कर गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करेंगें।