अनावश्यक विद्युत उपभोग से बचेें उपभोक्ता : अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम एमआर बिश्नोई ने लोगों से की अपील 

विनय एक्सप्रैस समाचार, हनुमानगढ़। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटे़ड के अधीक्षण अभियंता श्री एमआर बिश्नोई ने विद्युत उपलब्धता में आई कमी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि यथा सम्भव एयर कंडीश्नर एवं अनावश्यक विद्युत खर्च के उपकरणों को बंद रखें। अनावश्यक विद्युत उपभोग से बचें और दिन में अधिक से अधिक प्राकृतिक रोशनी का सदुपयोग करें।
श्री बिश्नोई ने बताया कि कोयले की कमी की वजह से उत्पन्न हुए विद्युत संकट के कारण हनुमानगढ जिले को उपलब्ध होने वाली विद्युत आपूर्ति में आई कमी को देखते हुए जिले के अंतर्गत सभी नगरपालिका क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। पिछले दिनों पवन ऊर्जा से जो विद्युत उत्पादन में जो कमी आई थी उसमें लगातार सुधार हो रहा है।