प्रशासन गांवों के संग अभियान : दिव्यांग श्रीमती सुमन को चलने फिरने में होती थी भारी परेशानी, शिविर में मौके पर मिली व्हीलचेयर तो जताया सरकार का धन्यवाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत सोमवार को पीलीबंगा की ग्राम पंचायत सुरावाली में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम श्री रणजीत कुमार ने बताया कि अभियान की प्रारंभिक तैयारियों के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को जानकारी में आया कि ग्राम पंचायत सुरावाली की निवासी श्रीमती सुमन पत्नी श्री रामकुमार  दिव्यांग महिला है और इनको चलने फिरने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाज़ा शिविर के दौरान श्रीमती सुमन के समस्त दस्तावेज तैयार करवाकर व्हील चेयर के लिए आवेदन करवाया गया।

शिविर के दौरान ही समस्त दस्तावेज पूर्ण करवाकर उपखंड अधिकारी पीलीबंगा श्री रणजीत कुमार, जी, तहसीलदार श्री बाबूलाल, विकास अधिकारी श्री हुकुम सिंह,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री हरंबश सहारण इत्यादि द्वारा जब व्हीलचेयर सुमन को सौंपी गई तो सुमन ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के जरिए गांव में आकर जिस प्रकार ज़रूरतमंदों की मदद की जा रही है। वह प्रशंसनीय है।