प्रशासन गांवों के संग अभियान : पीढ़ियों से चले आ रहे संयुक्त खाते का 47 खातेदारों के बीच आपसी सहमति से करवाया खाता विभाजन 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान किसानों को बड़ी राहत पहुंचा रहा है। सोमवार को भादरा तहसील के सुरतपुरा ग्राम पंचायत में लगाए गए शिविर में पीढ़ियों से चले आ रहे संयुक्त खाते का आपसी समझाइश और सहमति से 47 काश्तकारों के बीच खाता विभाजन करवाया गया तो सभी पक्षकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
शिविर प्रभारी एसडीएम भादरा श्रीमती शंकुतला चौधरी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान का प्रचार-प्रसार सुनकर ग्राम पंचायत सुरतपुरा में लगाए गए शिविर में गांव के ही निवासी श्री जगदीश व श्री अमरसिंह अपने खेत का खाता विभाजन करवाने पहुंचे। प्रकरण काफी जटिल था क्योंकि खातेदारों की संख्या 47 थी और पीढ़ियों से संयुक्त खाता चला आ रहा था। लिहाजा मौके पर ही हल्का पटवारी हल्का, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार को बुलाकर विभाजन प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्मिकों ने सभी काश्तकारों से बात कर उन्हें उनके हिस्से बताये एवं विभाजन प्रस्ताव तैयार किया गया। सभी काश्तकारों को बराबर हिस्सा भूमि का विभाजन किया गया। कुल 15.330 हेक्टेयर भूमि में सभी 47 काश्तकारों को उनके कहे अनुसार भूमि दी गई। आपसी सहमति से खाता विभाजन होने पर सभी काश्तकारों ने प्रसन्नता जाहिर की एवं शिविर में एसडीएम समेत तहसीलदार श्री जय कौशिक, नायब तहसीलदार श्री ताराचन्द मीणा समेत भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी का सभी पक्षकारानों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका एक ही दिन में एक ही जगह पर सारा कार्य हो गया। इससे वे सभी बहुत खुश हैं।