चक 37 एलएलडब्ल्यू के श्री अंतराम को 60 साल बाद कृषि भूमि के मिले खातेदारी अधिकार तो चेहरे पर छाई खुशी
चक 13 एसपीडी के श्री सुरेन्द्र कुमार को भी 37 साल बाद मिले कृषि भूमि के खातेदारी अधिकार
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पीलीबंगा की ग्राम पंचायत कान्हेवाला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीलीबंगा के चक 34 एलएलडब्ल्यू के अंतराम को 60 वर्ष बाद और चक 13 एसपीडी के श्री सुरेन्द्र कुमार को 37 साल बाद कृषि भूमि के खातेदारी अधिकार मिले तो चेहरे पर खुशी छा गई।
शिविर प्रभारी एसडीएम पीलीबंगा श्री रणजीत कुमार ने बताया कि पीलीबंगा के चक 34 एलएलडब्ल्यू निवासी श्री अन्तराम जिनके पिता चुन्नीराम को 60 वर्ष पहले वर्ष 1961 में कृषि भूमि स्माल पैच आवंटन हुआ। बीते 60 वर्षों से खातेदारी अधिकारों से परिवार वंचित रहा। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत कान्हेवाला में आयोजित किए गए शिविर में प्रार्थी अन्तराम ने आकर उपखण्ड अधिकारी के सामने पेश हुआ। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार से रिपोर्ट लेकर कृषि भूमि का खातेदारी अधिकारश्री अन्तराम व उनके परिवार को प्रदान किया। पुश्तैनी भूमि का खातेदारी पटटा प्राप्त होने की खुशी अन्तराम के चेहरे पर साफ झलक रही थी। खातेदारी अधिकार प्राप्त होने पर अंतराम ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
एसडीएम ने बताया कि इसी तरह तहसील पीलीबंगा के चक 13 एसपीडी के रहने वाले श्री सुरेन्द्र कुमार जिनके पड़दादा को 37 वर्ष पूर्व कृषि भूमि का स्माल पैच आवंटन हुआ। लेकिन खातेदारी अधिकारों से वंचित होने के कारण परिवार कई वर्षों से कृषि भूमि से संबंधित लाभों से वंचित था। शिविर स्थल कान्हेवाला में श्री सुरेन्द्र कुमार को 37 वर्षो से लम्बित खातेदारी अधिकार प्रदान किये गये। श्री सुरेन्द्र कुमार द्वारा खातेदारी अधिकार प्राप्त होने पर राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों का आभार जताया।