हनुमानगढ,26 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे राष्ट्र में ब्लॉक,जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस 2022 के उपलक्ष पर ”देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से करवाया जा रहा है।जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि हनुमानगढ जिले में ब्लाक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 13 नवम्बर से 26 नवम्बर 2021 के मध्य में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 1 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवक,युवतियां भाग लेने के पात्र होंगे । जो प्रतिभागी वर्ष 2015 से 2019-20 तक के वित्तीय वर्षो में इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके है वे प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते ।
श्रीमती यादव ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को पांच हजार, द्वितीय को दो हजार व तृतीय विजेता को एक हजार की राशि व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा । राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले भाषण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम विजेता को इस प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। राज्य स्तर पर प्रथम विजेता को पच्चीस हजार, द्वितीय को दस हजार एवं तृतीय विजेता को पांच हजार एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा । इच्छुक युवक,युवतियों को आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, हनुमानगढ अथवा नेहरू युवा केन्द्र संगठन की बेबसाईट nyks.org से भी प्राप्त कर सकते है । आवेदन की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर 2021 है ।