प्रशासन शहरों के संग अभियान में प्रोग्रेस बढ़ाते हुए आमजन को दें अधिकाधिक राहत- जिला कलक्टर
शहरी इलाकों में फोगिंग बढ़ाने के भी दिए निर्देश
विनय एक्सप्रैस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को अभियान के अंतर्गत प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में ही राहत प्रदान की जाए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि नगरीय इलाकों में फोगिंग भी बढाई जाए। जिला कलक्टर ने अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि अभियान को लेकर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वे खुद इस बारे में अपने सुझाव दे सकते हैं। इन्हें राज्य स्तर पर भिजवा दिया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने जारी किए जाने वाले पट्टे ( कृषि भूमि, कच्चा बस्ती नियमन, स्टेट ग्रांट आदि), भवन निर्माण से संबंधित प्रकरण, नाम हस्तांतरण, भूखडों के उप विभाजन/ पुनर्गठण, खांचा भूमि आवंटन, लीज से संबंधित प्रकरण, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना संबंधित प्रकरण इत्यादि को लेकर विस्तृत समीक्षा की। जिन बिंदुओं पर प्रोग्रेस कमजोर पाई गई, उसमें सुधार करने के निर्देश जिला कलक्टर के द्वारा दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा, नगर परिषद कमीश्नर श्रीमती पूजा शर्मा, अधिशाषी अधिकारी भादरा श्री गुरदीप सिंह, अधिशाषी अधिकारी नोहर श्री पवन चौधरी, अधिशाषी अधिकारी संगरिया श्री पुरषौतम जैन, अधिशाषी अधिकारी पीलीबंगा श्री सत्यनारायण स्वामी, अधिशाषी अधिकारी रावतसर श्री प्रमोद कुमार, पीईओ श्री विनोद भारती समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।