प्रशासन गांवों के संग अभियान : विधवा महिला श्रीमती राजबाला देवी को शिविर में दिया पालनहार योजना का लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत लगाए जा रहे शिविरों में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ बखूबी दिया जा रहा है। शुक्रवार को जिले की भादरा तहसील की ग्राम पंचायत उतरादाबास मे लगाऐ गये शिविर में विधवा महिला श्री राजबाला देवी को पालनहार योजना का लाभ दिया गया।

शिविर प्रभारी और एसडीएम भादरा श्रीमती शकुंतला चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत उत्तराधाबास में लगाए गए शिविर में स्थानीय निवासी श्रीमती राजबाला देवी पत्नी स्व. श्री सुभाष चन्द्र आईं। उन्होने बताया कि वे एक विधवा महिला है और उनका 18 वर्ष से कम आयु का बेटा विक्रम शर्मा अध्ययनरत है। जिसकी आगे की पढाई करवाने में मुझे आर्थिक समस्या आ रही है। श्रीमती राजबाला देवी के समस्त दस्तावेज समाज कल्याण विभाग के कार्मिकों के द्वारा शिविर में ही तैयार करवाकर पालनहार योजना में आवेदन करवाया गया।

शिविर में ही पालनहार योजना अंतर्गत सहायता राशि स्वीकृत कर स्वीकृति आदेश श्रीमती राजबाला को उपखंड अधिकारी भादरा श्रीमती शंकुतला, तहसीलदार श्री जयसिंह कौशिक, विकास अधिकारी श्री सुरेश कुमार व समाज कल्याण विभाग प्रतिनिधि सूचना सहायक श्री राजेन्द्र सबलानिया, सुश्री पूनम द्वारा सौंपा गया।समाज कल्याण विभाग की पालनहार योजना अंतर्गत 12000 (बारह हजार) रूपये सालाना की आर्थिक सहायता मौके पर ही प्रदान की गई। आगे भी पालनहार योजना के अंतर्गत श्रीमती राजबाला देवी को सहायता राशि प्रतिमाह 1000 व वार्षिक 12000 मिलेंगे जिससे उन्हें अपने बेटे का पालन पोषण व शिक्षा हेतु आर्थिक संबल मिलेगा।  श्रीमती राजबाला देवी ने कहा कि शिविर में मेरा काम हुआ है। मैं बहुत खुश हूँ। अब मैं बच्चों के पालन-पोषण हेतु अन्य किसी की मोहताज नहीं रहूंगी।