विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने मंगलवार को टाउन में कृषि उपज मंडी में डीएपी उर्वरक वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने उर्वरक को लेकर लाइन में लगे किसानों से बातचीत कर उर्वरक उपलब्धता को लेकर फीडबैक लिया तथा कृषि विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग कर उर्वरक वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें। छोटी जोत वाले कृषकों से लेकर प्रत्येक कृषक को डीएपी उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए ताकि समय पर सभी कृषक गेहूं फसल की बुवाई कर सके। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि डीएपी उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों से कृषि भूमि की जमाबंदी प्राप्त की जाए ताकि सही कृषक की पहचान हो सके एवं डीएपी उर्वरक की कालाबाजारी होने से बचा जा सके।
जिला कलक्टर ने टाउन मंडी में ही आदान विक्रेता फर्म मैसर्स अंकुर फर्टिलाइजर्स का भी औचक निरीक्षण किया। जहां डीएपी उर्वरक का कृषकों को वितरण किया गया जा रहा था। जिला कलेक्टर ने उर्वरक वितरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ-साथ आदान विक्रेताओं को भी निर्देशित किया कि प्रत्येक कृषक को डीएपी उर्वरक उपलब्ध करावे ताकि सभी कृषक गेहूं फसल की बुवाई कर सके। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि श्री दानाराम गोदारा उनके साथ थे। श्री गोदारा ने जिला कलक्टर को डीएपी उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था से अवगत करवाया।