जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने 15 से 17 साल तक बच्चों के वेक्सिनेशन हेतु सभी विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां

विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, डीएनओ सुदेश जांगिड़ सहित समस्त एनआरएचएम कार्मिक, अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अनुरोध तिवाड़ी, यूनिसेफ से शिवकुमार उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने 3 जनवरी से 15 से 17 वर्ष तक की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु किया जा रहा है। इस संबंध में जिला व खण्ड स्तर पर समस्त तैयारियां पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2007 तक जन्में बच्चे, जिनकी उम्र 15 से 17 साल की हो गई हैं, उनका 3 जनवरी 2022 को टीकाकरण किया जाना है। बच्चों केवल कोवैक्सीन ही लगाई जानी है। उन्होंने आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक संस्थानों को निर्देश दिए कि सबसे पहले सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का ही टीकाकरण किया जाए। आप सभी को बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन में सम्पूर्ण सहयोग देना है। इसके लिए सभी कार्मिकों की डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इस दिन अन्य नागरिकों के लिए कोविड वैक्सीनेशन नहीं रखा जाएगा।  जिले में आयोजित हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के बारे में कहा कि हनुमानगढ़ जिला कोविड वैक्सीनेशन में बेहतर कार्य कर रहा है। इसके बावजूद कुछ ब्लॉक और बेहतर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने नोहर व रावतसर बीसीएमओ को कोविड वैक्सीनेशन में और अधिक प्रयास करने के लिए आदेशित किया।  उन्होंने कहा कि जिन कार्मिकों को कोविड वैक्सीनेशन करवाए को 9 माह हो चुके हैं, उनका टीकाकरण भी 10 जनवरी 2022 से किया जाएगा। इनमें हैल्थ केयर वर्कर्स, फ्रण्टलाइन वर्कर्स,एवं 60 से अधिक आयु के नागरिक, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित होंगे, वे ही टीकाकरण करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित बढ़ रहे है, इसलिए सैम्पलिंग पर विशेष ध्यान रखा जाए। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कम पैकेज बुक करने वाली सीएचसी अधिक पैकेज बुक करें। इसके लिए जहां भी स्वास्थ्य मार्गदर्शक नहीं है, वहां स्वास्थ्य मार्गदर्शक रखा जाए। टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ स्वास्थ्य संस्थान पर फोकस करें, तो टीकाकरण 96 प्रतिशत तक किया जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना तथा राजश्री योजना मेें जिला बेहतर कार्य कर रहा है।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि 23 जनवरी 2022 से पल्स पोलियो अभियान शुरु हो रहा है। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरु की जाए। पल्स पोलियो संबंधित जानकारी डॉ. अनुरोध तिवाड़ी ने सभी से साझा की। डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास रहना कि हमारे संस्थान पर आए कार्मिक प्रोपर यूनिफार्म में आए। निदेशालय एवं जिला स्तर से आने वाले डाक पर सही तरीके से संधारण हो एवं इसके जवाब भी निश्चित समय पर दिए जाएं। सभी कार्मिक अपने अधीनस्थ आने वाले संस्थानों पर नियमित टूर कर मॉनिटरिंक करें। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के कार्यों को प्राथमिकता के अनुसार करें। उन्होंने सभी कार्मिकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने टीकाकरण, पल्स पोलियो तथा कोविड वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी दी। एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने परिवार कल्याण एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा ने टीबी एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। डीएनओ सुदेश जांगिड़ ने समस्त कार्यक्रमों, डीएसी संदीश कुमार ने आशा कार्यक्रम एवं अनीश गांधी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट दी।