विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़ । “जन कल्याण ही प्राथमिकता, जन कल्याण ही प्रतिबद्धता”, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की इसी विचारधारा को साकार करने वाले जन कल्याण पोर्टल पर सूचनाओं के अद्यतन की समीक्षा बैठक मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त श्री संदेश नायक कर रहे थे। समीक्षा बैठक में वर्चुअल माध्यम के जरिए सभी जिलों के सांख्यिकी अधिकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों के साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के समस्त समन्वयक अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
आयुक्त श्री नायक ने बताया कि “जनकल्याण” राजस्थान सरकार के सभी विभागों एवं जिलों की आमजन से संबंधित सभी सूचनाओं का इंटीग्रेटेड पोर्टल है जो वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध है। आमजन तक सरकार की मंशा एवं क्रियाकलापों की जानकारी पहुंचाने का “जनकल्याण” अद्वितीय माध्यम है । अतः इस पोर्टल पर सूचनाएं समयबद्ध तरीके से अपडेट की जानी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है ।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के आईटी सेल प्रभारी श्री राजेश सैनी ने बताया कि मोबाइल एप्लिकेशन द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश, आयोजन एवं अन्य जानकारी जैसे प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र के साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियां, राज्य एवं जिला स्तर पर जारी प्रेस विज्ञप्ति एवं नवीनतम अपडेट प्राप्त कर सकते है । राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाएं एवं कार्य का रियल टाइम विवरण विभागीय और जिलेवार स्तर पर प्राप्त किया जा सकता है ।
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के आईटी सेल की प्रोजेक्ट ऑफिसर श्रीमती नेहा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन से सम्बंधित सभी सेवाओं एवं योजनाओं हेतु नियम एवं प्रपत्र इस एप्लिकेशन के द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं । साथ ही राज्य के सभी महत्वपूर्ण इवेंट्स से सम्बंधित मीडिया कवरेज, जन जागरूकता के लिए जारी पोस्टर, वीडियो संदेश, वीडियो जिंगल्स का संकलन किया गया है । राज्य प्रशासन के अंतर्गत सभी जिला कार्यालय, स्वतंत्र निकाय संस्थान एवं ऐसे सभी वेबसाइट का संकलन सहज रूप में उपलब्ध है । सभी राजकीय आदेश, योजनाएं एवं दस्तावेज विभाग एवं जिलेवार देखे जा सकते हैं ।
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर लोकार्पित जनकल्याण मोबाईल एप्प के माध्यम से पोर्टल की समस्त जानकारी अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों भाषाओं में आमजन के लिए त्वरित एवं सुगमता से उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है । यह ऐप एंड्रॉयड एवं आईओएस प्लेटफॅार्म पर उपलब्ध है, जिसके लिंक इस प्रकार हैः iOS- https://apps.apple.com/ in/app/jankalyan/id1584138067
वर्तमान परिप्रेक्ष्य एवं आवश्यकता को देखते हुए जिलों की नवीन समरूप वेबसाईट, जनकल्याण पोर्टल के केन्द्रीयकृत डेटाबेस का उपयोग करते हुए बनाई गई है । जिन्हें हाल ही राज्य सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लॉन्च किया गया है । जनकल्याण पोर्टल पर उपलब्ध सूचनाओं को जिलों की वेबसाइट्स पर भी प्रदर्शित किया गया है ।
सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए अपने विभाग में कार्यरत सभी पी.आर.ओ को उनके जिले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं को “जनकल्याण” पोर्टल पर उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया ।
बैठक के अंत में आयुक्त श्री नायक ने सभी अधिकारियों को पोर्टल पर सूचनाओं को समयबद्ध तरीके से अपडेट करवाने के निर्देश दिए और कहा कि जिलों की तर्ज पर समस्त राजकीय विभागों की वेबसाइट्स भी जनकल्याण पोर्टल के केन्द्रीयकृत डेटाबेस का उपयोग करते हुए बनाए जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है, जिसके लिए पोर्टल पर उक्त समस्त जानकारी अपडेट होना अति आवश्यक है ।
हनुमानगढ़ में ये अधिकारी रहे उपस्थित
डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित वर्चुअल बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री विनोद गोदारा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, डीओआईटी की प्रोग्रामर श्रीमती हरनीत कौर, सूचना सहायक डॉ केन्द्र प्रताप उपस्थित रहे।