ईंट भट्टे तथा औद्योगिक संस्थान के समस्त श्रमिकों व स्टाफ के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य – जिला कलक्टर नथमल डिडेल

विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने प्रत्येक ईटं भट्टे तथा औद्योगिक संस्थान पर कार्यरत समस्त श्रमिकों और स्टाफ को कोरोना की दोनो डोज अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश के निर्देश जारी किए हैै। श्री डिडेल ने कोरोना महामारी को मद्देेेनजर रखते हुये सभी संस्थान में वैक्सीन लगे हुये श्रमिकों से ही कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए है।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचन्द लहरी ने बताया कि जिला कलक्टर ने जिले में सचांलित समस्त ईटं-भट्टा सचांलकों एंव इनकी एसोसियन के अध्यक्षों को अगले 5 दिनों में प्रत्येक ईटं भट्टा संस्थान में कार्यरत सभी श्रमिकों और स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाने के आदेश दिए है। जिला कलक्टर के आदेश के बाद अब ईटं भट्टा संस्थान के स्वामी/प्रोपराईटर को सभी श्रमिकोें के वैक्सिनेेशन करवाए जाने का शपथ पत्र श्रम विभाग को जमा करवाना होगा।  नियोजक एसो0 के अध्यक्ष महोदय इस सम्बन्ध में सभी ईटं भट्टा संस्थानो को सूचित कर दें। इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन/श्रम विभाग द्वारा ईटं-भट्टो का निरीक्षण करने पर यदि कोई श्रमिक/स्टाफ बिना वैक्सीनेशन के कार्य करता पाया गया तो आपदा प्रबधंन अधिनियम के तहत नियमानुसार संस्थान बंद/सीज करने की अभिशसां जिला कलक्टर महोदय को प्रेषित कर कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।