25 से 27 सितंबर तक जिले के समस्त पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रखने के आदेश जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। रीट परीक्षा 2021 को देखते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में लगे वाहनों को सुगमता से पेट्रोल, डीजल एवं ऑयल उपलब्ध करवाने हेतु हनुमानगढ़ जिले की राजस्व सीमा में स्थित समस्त पेट्रोल पम्पों को 25 सितंबर से  27 सितंबर तक 24 घण्टे खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला परिवहन आदेश श्री राकेश न्यौल ने ये आदेश जारी किए हैं। आदेश में लिखा गया है कि परीक्षा कार्य में लगे वाहनों में से कोई भी वाहन चालक सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी कूपन लेकर आता है तो उसे सुगमता एवं तत्परता से पेट्रोल, डीजल एवं ऑयल उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू होंगें एवं उक्त आदेशों की अवहेलना पाये जाने पर संम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।