विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर मंगलवार सांय रवाना हुए। इससे पूर्व राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर विचार के लिए आयोजित बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि, अंधड़, तूफान आदि से हुए नुकसान की समीक्षा की गई। बैठक में भी यह तय किया गया कि प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा रबी फसल संवत 2077 मौसम में आये बदलाव से ओलावृष्टि/अतिवृष्टि होने के कारण काश्तकारों की फसलों में नुकसान के दृष्टिगत प्रभावित जिलों में विशेष गिरदावरी राजस्थान लैण्ड रेवेन्यू नियम 1957 की अंतर्गत कराये जाने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। यह रिपोर्ट सात दिन में मांगी गई है।
राजस्व मंत्री स्वयं मंगलवार को सांय जयपुर से नागौर के लिए रवाना हुए। वहां से वे फलौदी, जैसलमेर एवं बाड़मेर जाएंगे वन्हा फसल खराबे की स्थिति का निरीक्षण करेंगे एवं प्रभावित किसानों से मिलेंगे।