आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये राजवीर सिंह हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना ज्योतिनगर, जयपुर शहर दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज परिवाद में मदद करने की एवज में राजवीर सिंह हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना ज्योतिनगर, जयपुर शहर दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर द्वारा 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक श्री सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्री नीरज भारद्वाज एवं टीम जयपुर ग्रामीण द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये राजवीर सिंह पुत्र श्री सूर्यनारायण सिंह निवासी ग्राम खातीपुरा बाढ़, तहसील सांगानेर, पोस्ट कपुरवाला, जिला जयपुर हाल हैड कानिस्टेबल, पुलिस थाना ज्योतिनगर, जयपुर शहर दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।