संविदा सेवा मे शामिल करने को लेकर स्वास्थ्य मार्गदर्शकों ने गजेंद्र सिंह सांखला को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अखिल राजस्थान स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज सर्किट हाउस मे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला को राज्य सरकार द्वारा बनाये गए नये संविदा नियमों के तहत अपनी सेवाएं लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।


एसएम संघ के जिला अध्यक्ष दीपक गौड़ ने बताया की निविदा कार्मिकों की सेवाएं हाल ही मे नवीनतम लागू राजस्थान संविदा हायरिंग सिविल सेवा नियम 2022 के तहत लिए जाने की मांग को लेकर हमने ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मण्डल की मुमल कुमारी ने बताया की हम 7 वर्षों से लगातार निविदा के मार्फत अपनी सेवाएं चिकित्सालय मे दे रहे हैं।

योजना को भामाशाह से लेकर चिरंजीवी योजना मे मरीज के भर्ती होने से लेकर उनके डिस्चार्ज तक का कार्य करके योजना को सफल बनाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, अतः निविदा कार्मिकों की सेवाएं नये संविदा सेवा नियमों के तहत ली जानी चाहिए। प्रतिनिधि मंडल मे मुमल कुमारी, कमलेश, दीपक, राधा, दिव्या, मयंक, संजय, कुलदीप, रहमान, भरत, नवरतनतथा गोविंद आदि शामिल थे।