विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हाल ही में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और ढांचागत उत्कृष्टता के लिए एसडीएम जिला अस्पताल के लेबर रूम को राष्ट्रीय स्तर का लक्ष्य सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए गत 1 वर्ष से प्रयासरत टीम बीकानेर का राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में सम्मान किया गया।
वीडियो कांफ्रेंस में राज्य स्तर से स्वास्थ्य सचिव श्री आशुतोष एटी पेडणेकर तथा संयुक्त सचिव व मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा टीम बीकानेर का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर से आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, दक्षता मेंटर डॉ आशुतोष उपाध्याय, हेल्थ मैनेजर प्रबल कुमार पवार, डीपीएम सुशील कुमार व मेल नर्स महिपाल सिंह मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय स्तर के सर्टिफिकेशन से जिला अस्पताल को 3 वर्ष तक 3-3 लाख का पुरस्कार प्राप्त होगा जिसका उपयोग उत्तरोत्तर विकास कार्यों में किया जाएगा। आगामी वर्ष में जिले से कम से कम पांच अस्पतालों के लक्ष्य सर्टिफिकेशन का लक्ष्य रखा गया है।