विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मकर संक्रांति के दिन नागौर जिले में सांझ ढलते ढलते जिंदगी की वैक्सीन यानी कोविड-19 वैक्सीन पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से नागौर जिले को कोवि शिल्ड वैक्सीन की 23570 डोज दी गई है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मीणा और उनकी टीम जयपुर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोविड-19 वैक्सीन की डोज जिला मुख्यालय लेकर पहुंचे, जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक अहमद व उनका स्टाफ अगवानी में तैयार खड़े थे.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महिया ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार प्रथम चरण में कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य कार्मिकों का डाटाबेस तैयार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगाने का प्रथम चरण 16 जनवरी को शुरू होगा. इसे लेकर आर सी एच ओ डॉक्टर मुस्ताक अहमद द्वारा माइक्रो प्लान को अंतिम रुप दिया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि कोई नई वैक्सीन को लेकर जिले में दो अलग-अलग चरणों में ड्राई रन भी आयोजित किए जा चुके हैं. वहीं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने बताया कि कोड 19 वैक्सीन की लॉन्चिंग के लिए जिले में 7 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन सेंटर स्थापित किए गए हैं. जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय अस्पताल नागौर, राजकीय उच्च जिला अस्पताल कुचामन सिटी लाडनू व डीडवाना सहित मकराना मेड़ता से डेगाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कॉविड19 वैक्सीनेशन सेंटर विकसित किए गए हैं, जिनमें कोविड गाइडलाइन की पूरी पालना की गई है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के तहत चयनित किए गए सरकारी चिकित्सा संस्थानों में हर दिन 100 स्वास्थ्य कार्मिकों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनका कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग को लेकर भी जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दे दी गई है. इस मौके पर आर सी एच ओ कार्यालय के स्टोर इंचार्ज लालाराम भास्कर स्टोर व अन्य स्टाफ मौजूद रहा.