चिकित्सा मंत्री ने किया कोटा प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ

Dr Raghu Sharma
Dr Raghu Sharma : Health Minister
विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कोटा मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया। जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाद यह प्रदेश का दूसरा प्लाज्मा बैंक है।
plasma bank
स्वायत्त शासन मंत्री  शांति धारीवाल ने कोटा प्लाज्मा बैंक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने कोटा में प्लाज्मा बैंक प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास जताया कि इस प्लाज्मा बैंक द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजों का समुचित उपचार हो सकेगा।
dr raghu sharma
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि इस प्लाज्मा बैंक की क्षमता 200 यूनिट है। उन्होंने बताया कि इस प्लाज्मा बैंक के लिए अब तक कुल 11 डोनर्स ने प्लाज्मा डोनेट किया है । उन्होंने कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि डोनेट किये हुए प्लाज्मा से किसी गंभीर रोगी की जान बचाई जा सकती है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com